Breaking News

कराटे खेल में डबल गोल्ड मेडल प्राप्त किये नौ वर्षीय जुही को राजस्थान के मंत्रियों ने किया सम्मानित


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

राजस्थान स्टेट कराटे चैंपियनशिप में डबल गोल्ड मेडल जीतकर नैशनल खैल में चयनित 09 वर्षिय जुही उर्फ गुड़िया को राजस्थान के जलदाय विभाग मंत्री डॉ महेश जोशी एवं शिक्षा मंत्री श्री बालुकी दास कल्ला के द्वारा सम्मानित किया गया है । उक्त दोनों मंत्रियों ने जुही कुमारी की आवाश पर पहुंचे और उन्हें सम्मानित करते हुए ओर ऊंचाईयों पर पहुंचने का आशिर्वाद दिये । जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार अपने बाल बच्चों के साथ राजस्थान के जयपुर में रहकर 09 वर्षिय पुत्री को जयपुर स्थित लाल कोठी महात्मा गांधी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं , जहां पर चौथी क्लास में शिक्षा ग्रहण कर रही 09 वर्षिय जुही कुमारी उर्फ गुड़िया ने कराटे चैंपियनशिप में खेलने के लिए उत्साहित हुई । जिसपर जुही के पिता मंटु कुमार पंडित एवं महात्मा गांधी स्कूल के शिक्षकों द्वारा उसे इस खेल में आगे बढ़ाने के लिए भरपूर शिक्षा और सहयोग दिया गया , जिसका परिणाम यह है कि आज मात्र 09 वर्ष की जुही कुमारी ना सिर्फ डबल गोल्ड मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन कर दी बल्कि नैशनल खैल में भाग लेने के लिए चयनित भी कर ली गई है । ज्ञात हो कि मात्र 09 वर्ष की जुही इतनी छोटी सी उम्र में करांटे चैंपियन में भाग लेते हुए डबल स्वर्ण पदक का पुरस्कार प्राप्त कर ना सिर्फ अपने माता पिता और बिहार का नाम रोशन कर दी है बल्कि राजस्थान में भी अपनी नाम ऊंची कर ली है जिस कारण लगातार राजस्थान के क्ई मंत्री और विधायकों द्वारा सम्मानित किये जाने का शिलशिला लगातार जारी है । जुही के पिता ने बताया कि सम्मानित करने पहुंचे जलदाय विभाग के मंत्री से अपनी पुत्री के लिए कराटे खेल में उपयोग होने वाले कीट का मांग किया जिस पर मंत्री श्री महेश जोशी ने मौके पर मौजूद अपने पीओ को अविलंब कीट उपलब्ध कराने का निर्देश दिए ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!