तिलका मांझी की जयंती पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ओंकारनाथ बरनवाल हुए शामिल
बाबा तिलका मांझी की 273 विं जयंती के शुभ अवशर पर बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घरचप्पा गांव में ग्रीन स्टार स्पोटिंग क्लब घरचप्पा की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह जमुई जिले के बटिया बाजार निवासी श्री ओंकारनाथ बरनवाल ने बॉल फेंककर किया । इस दौरान श्री बरनवाल ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज बिहार में खेल प्रतिभागियों की कमि नहीं है । बस उन्हें जगाने की ओर उनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं के लिए फुटबॉल का खेल एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है ।
इस खेल के माध्यम से युवा वर्ग के लोग काफी ऊंचाईयों तक जा सकते हैं । श्री ओंकारनाथ बरनवाल ने अपने हाथों से विजेता एवं उप विजेतायों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया । इस मौके पर श्री बरनवाल के साथ झामुमो के पुर्व केंद्रित समिति सदस्य मुंशी मरांडी के अलावा श्रीमती एंजेला हांशदा , कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के पुर्व झामुमो विधायक प्रत्याशी गंगाराम शौरेन , पुर्व मुखिया भोला बास्के , समाजसेवी एलेक्स हांशदा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!