Breaking News

राष्ट्र लेखक व डॉक्टरेट के मानद उपाधि से अलंकृत हुए अभिषेक कुमार


लखनऊ:
विकास खण्ड ठेकमा के ब्लॉक मिशन प्रबंधक सुविख्यात साहित्यकार अभिषेक कुमार को नई दिल्ली में जनपथ रोड स्थित डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हॉल में सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में महंत श्री डॉ. नानक दास जी महाराज के मार्गदर्शन में लिखे गए ऐतिहासिक पुस्तक आधुनिक भारत के निर्माण में सद्गुरु कबीर के योगदान के एक साथ 27 भाषाओं में विमोचन जैसे असाधारण कार्यो के दृष्टिगत राष्ट्र लेखक सम्मान से सम्मानित किया गया वहीं अफ्रीका की यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। इसी कार्यक्रम में तिलक राज न्यास समिति अमेरिका निवासी दानवीर इंद्रजीत शर्मा जी द्वारा स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र व ग्यारह हजार रुपये की नगद राशि भी प्रदान की गई। इस मौके पर जैन धर्म के विश्व शांति दूत लोकेश मुनि, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्कृति प्रमुख आचार्य पंकज दास जी महाराज, मगहर धाम से विचारदास जी महाराज, अयोध्या धाम से सुधीर दास शास्त्री जी महाराज, रेलवे बोर्ड के चैयरमैन रमेश चंद्र रतन, बेबीस्टोन बाइबिल यूनिवर्सिटी जिम्बाब्वे के मानद कुलपति सौरभ पाण्डेय सहित देश विदेश के पाँच सौ से अधिक गणमान्य लोग मौजूद थें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!