Breaking News

शिक्षिका के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट  

नोखा (रोहतास) क्षेत्र के बोर्ड अप्पर प्राथमिक विद्यालय नोखा में पदस्थापित सहायक शिक्षिका श्री मती गीता कुमारी की सेवनिवृति उपरांत विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन सेवानिवृत शिक्षक शयाम बिहारी सिंह की अध्यक्षता में किया गया.वहीं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल चौधरी के द्वारा किया गया . आयोजित समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षिका के विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव व कर्तव्य निष्ठा का चर्चा किये.वही कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है. जिसका हर किसी को पालन करना ही है. इनका शिक्षको व छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा. आज इनका विद्यालय से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है.सबने उनकी दीर्घायु व स्वस्थ्य जीवन की कामना किया.वहीं कईयों ने कहा कि इस मौके पर इतनी भीड़ उनके स्वभाव व कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल चौधरी विद्यालय शिक्षक ,शिक्षिका व गणमान्य लोग द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक को माला पहना कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किए, वहीं प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका, छात्र छात्रा और गणमान्य लोग द्वारा कई उपहार भेंट स्वरूप दिया गया . इस मौके पर शिक्षक इन्त्यज अली , सहायक शिक्षक ददन सिंह ,प्रो. श्यामलाल सिंह , ब्यापर मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उर्फ बबलू , शिक्षक परवेज आलम , शिक्षिका प्रतिभा कुमारी , शिक्षक इस्लामुद्दीन जदयू नेता रूपेश चंद्रवंशी, वार्ड पर्षद सुनीता गुप्ता सहित कई शिक्षक, गणमान्य लोग और छात्र छात्रा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!