Breaking News

विद्युत कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली को लेकर कनीय अभियंता ने कर्मी रंजीत कुमार गुप्ता से मांगाा स्पष्टीकरण


वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/
महनार - विद्युत कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली करने को लेकर महनार के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने विद्युत आपूर्ति प्रशाखा महनार के कर्मी रंजीत कुमार गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा है।कनीय अभियंता ने पत्र में कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिकायतें प्राप्त हुई कि विद्युत कनेक्शन से संबंधित मामलों में उपभोक्ताओं से रुपए वसूली का कार्य पूर्व से ही किया जा रहा है।वर्तमान में भी रुपए वसूली का कार्य जारी है।नए कनेक्शन लेने से संबंधित कुछ उपभोक्ताओं से जब बातचीत की गई तो बताया गया कि रंजीत कुमार गुप्ता ढाई हजार से लेकर पांच हजार तक की वसूली कर रहे हैं।साथ ही पत्र में कहा गया है कि आपने अधोहस्ताक्षरी के समक्ष भी रुपए वसूली की बात स्वीकार किया गया है।पत्र में कहा गया है कि विद्युत संबंधी उपभोक्ताओं के परिसर में बिना मीटर लगे ही आपने वैसे सभी उपभोक्ताओं का विद्युत बहाल किया है।पत्र में कनीय अभियंता ने कहा है कि आपके किए गए इस कार्य से विभाग की छवि धूमिल हो रही है।साथ ही राजस्व की भी क्षति पहुंचाई गई है।पत्र में कहा गया है कि अगर स्पष्टीकरण ससमय प्राप्त नहीं होता है तो आप के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई एवं बर्खास्त करने हेतु वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!