नोखा में गेहूं की फसल में जहरीली दवा का छिड़काव किया 2 बीघे की गेंहू नष्ट
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा थाना क्षेत्र के वराव मौजा में सतर बीघा गाव रेलवे स्टेशन के पास स्थित है शिव मंदिर के पास पुराने विवाद को लेकर के गेहूं के पौधे में दवा का छिड़काव कर दिया गया। जिनमें की गेहूं की फसल जलने लगी है। इसकी लिखित शिकायत नोखा थाने में दी गई है ।नोखा थाने में आवेदन देते हुए मनीपुर गांव निवासी वीरेंद्र पांडे ने कहां है कि वराब मौजा में गेहूं की फसल पर जहरीली दवा का छिड़काव कर दिया गया है ।जिनमें कि मनिपुर गांव निवासी पंकज पांडेय, और शिवपुर गांव निवासी महातम चौधरी को अभियुक्त बनाते हुए थाने में आवेदन दी है। आवेदन में कहा है कि मनिपुर का निवासी पंकज पांडे से मैंने कहा तो गाली गलौज करने लगे। वीरेंद्र पांडे ने 40 हजार की छति बताई है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि आवेदन की जांच की जा रही है। उसके बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!