Breaking News

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को सफल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर की गई बैठक


बिक्रमगंज(रोहतास)।
काराकाट नगर पंचायत गोराड़ी में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को सफल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर मनमोहन तिवारी के दालान पर सोमवार की संध्या शिक्षक शशिकांत तिवारी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में महायज्ञ स्थल पर आज यानी 22 फरवरी बुधवार को सामुहिक बैठक करने की बातें कही गई । बैठक के दौरान 28 फरवरी को होने वाले शोभायात्रा को सफल बनाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई । साथ ही साथ बैठक में पुरुष व महिला को लाल व पिला वस्त्र पहनने , फस्ट एड को लेकर एम्बुलेंस की व्यवस्था , पुलिस प्रशासन का सहयोग व विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने संबंधी ,बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की देखभाल , ठहरने व रात्रि विश्राम की विधि-व्यवस्था की निगरानी सहित अन्य विन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई । साथ ही साथ यज्ञ समिति की ओर से आसपास व स्थानीय ग्रामीणों के सभी लोगों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेवारी दी गई । मौके पर मनमोहन तिवारी , शिक्षक शशिकांत तिवारी , अशोक तिवारी , वीरेंद्र कुमार तिवारी , विनेश कांत तिवारी , रंजीत तिवारी , काराकाट नगर पंचायत अध्यक्ष अभिभावक मुन्ना भारती , उपाध्यक्ष रविश रंजन , हरिओम ,पप्पू तिवारी , बबन पासवान , शिक्षक अनिल कुमार पासवान ,चितरंजन तिवारी , हरिचरण तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!