महा शिवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) थाना क्षेत्र के तेनुआ पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर परिसर में शनिवार को नवयवुक कमिटी के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्धाटन मुख्य अतिथि पश्चिमी जिला परिषद सदस्य कृष्ण मुरारी उर्फ मेलु मिश्रा , नगर पार्षद सभापति राधेश्याम सिंह , नगर पैक्स अध्यक्ष सूर्य देव प्रसाद शौडिंक पूर्व उप प्रमुख संतोष सिंह ने संजुक्त फीता काटकर उद्घाटन किया व मंच का संचालन मंच संचालन शलैन्द्र शर्मा ने किया.महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पश्चिमी जिला परिषद सदस्य कृष्ण मुरारी उर्फ मेलु मिश्रा ने कहा कि धर्म व राजनीति एक सिक्का के दो पहलू है अंतर इतना है कि राजनीति अगर धर्म के सामने जाएं चाहे वह घर का मुखिया , पंचायत का नेता एमएलसी या एमपी हो वह अगर अपने दायित्वों व कर्तब्यों को ईमानदारी से अनुश्रवण कर लेत है तो वह राजनीति में प्रवेश कर जाए तो वह राजनीति नही स्वर्ग के सम्मान है . जिससे वह समाज का विकास होगा तब जाकर देश का विकास होगा . मौके पर उपस्थित पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रमेश शर्मा , पूर्व मुखिया माल बाबू शर्मा ,शिक्षक संतोष कुमार , संजीव कुमार ,, पूर्व मुखिया विन्देश्वरी सिंह , रामजी पासवान , कमिटी के सदस्य व गड़मान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!