Breaking News

बिक्रमगंज नगर परिषद को स्मार्ट सिटी बनाना पहली प्राथमिकता: - विकास


बिक्रमगंज(रोहतास)।
नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व उपसभापति सह भावी सभापति प्रत्याशी विकास कुमार उर्फ सरसठ सिंह ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा कि बिक्रमगंज नगर परिषद को स्मार्ट सिटी बनाने के सपनों को साकार करूंगा । उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में पार्क, बच्चें के लिए मनोरंजन की व्यवस्था, जर्जर हो चुकी पथों का निर्माण, शहर को जाम से मुक्ति तथा महिलाओं व पुरूषों के लिए शौचालय का निर्माण कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने नगर के हर वर्ग व समुदाय के लोगों से दिल खोलकर सहयोग करने की अपील की , कहा कि नगरवासियों के विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा । वर्तमान में शहर की जो हालात है, उससे हर नागरिक परेशान है । जिसको लेकर मैं नगरपरिषद की हर समस्याओं को हमेशा के लिए दूर कर दूंगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!