Breaking News

आवास योजना से लाभुको कोसों दुर नहीं मिल लाभ


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
 

 नोखा (रोहतास) सरकार ने सभी ले लिए रोटी कपड़ा और मकान के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिनमें की सभी बीपीएल परिवारों के लिए  जनवितरण दुकानदारों से राशन उपलब्ध कम कीमत पर की जाती है। वही वैसे बीपीएल परिवार जिन्हें आर्थिक रूप से गरीब है उन्हें सरकार द्वारा अवास दी जा रही है। इनमें की आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में परिवार के मुखिया को आवास चयन के  के बाद उनकी खाते में राशि उपलब्ध कराई जाती है। जो परिवार के मुखिया आवास बनाता है ।नगर परिषद नोखा में आवास के निर्माण के लिए कार्यदेश देने के बाद उनकी खाते में राशि डालने के लिए राशि ली जाती है। यह सरकार द्वारा नही यह रिश्वत ले लिए  ली जाती है। उसके बाद ही आवास का चयन कर और पैसा  उनके खाते में राशि दी जाती है। इसके बाद ही आवास लाभुकों  को यह राशि मिल पाती है। यह बातें नोखा नगर परिषद में वार्ड सभा के दौरान देखने को मिला। मुनिलाल साह ,  वार्ड नम्बर 11 ने कहा कि एक वर्ष से नगर परीषद के कार्यलय एक वर्ष से  दौड़ रहा हु। लेकिन केवल यही कहा जा रहा है कि कार्यदेश दे दिया गया है। जल्द ही पैसा जा रहा है। मैं टेंट लगा कर रह रहा हु। मुख्य पार्षद राधेशायम सिह ने कहा कि नगर में ऐसी स्थिति कई जगह पर है। जहां पर की कई माह से आवास लाभुक दौड़ रहे है।लेकिन नगर की कार्यालय के कर्मी सुन नही रहे है। नगर परीषद के सभी वार्ड में वार्ड सभा के दौरान नगर परिषद के सभापति राधेश्याम सिह ने  अपने संबोधन के दौरान कह रहे हैं कि आवास में एक किसी को एक रुपये मत दीजिएगा। कोई भी शिकायत हो तो मुझसे कहिएगा ।यह साबित होता है कि आवास में पैसे की लेनदेन होता है। नगर परीषद में  में नगर विकास एव आवास विभाग ने आवास  के लिए अलग जे ई  को नियुक्त कर रखा है। जिनका काम केवल आवास निर्माण है। लेकिन मुख्य पार्षद के बातों पर यकीन किया जाए तो बिना पैसे की आवास गरीबो को  नहीं मिल रहा है। इस संबंध में मुख्य पार्षद राधेशायम सिह  ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिन्हें की नगर परिषद द्वारा आवास देने के लिए घर को तोड़वा  दिया गया वह एक झोपड़ी में रह रहे हैं ।लेकिन उन्हें आवास नहीं दी जा रही है। सारी योजनाओं की जांच के लिए और आवास लाभुकों की  सूची मांगी गई है। आवास लाभुकों को पैसा देने में क्या परेशानी है इसकी भी जानकारी ली जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!