शराब के नशे में छह शराबी गिरफ्तार
नोखा (रोहतास) थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से शराब बंदी कानून व्यवस्था के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में छह शराबियो को पकड़ा गया।इसकी पुष्टि करते हैं थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया की बिट्टू कुमार को सरियाव से बहादुर तिवारी को दुर्गाडीह से रामेश्वर चौधरी को हरिहरपुर से और सोनू कुमार,राजा मंसूरी,राकेश चौधरी को नोखा नगर परिषद से गिरफ्तार किया गया है।सभी शराबियों को जांच के बाद सासाराम न्यायालय में भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!