जनवरी माह के खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण 28 फरवरी तक सुनिश्चित किया जाए:-जिलाधिकारी
वैशाली: हाजीपुर : आपूर्ति की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा जनवरी माह के खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण 28 फरवरी तक सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा खाद्यान्न के प्रखंडवार उठाव एवं वितरण की जानकारी ली गयी जिसमें बताया गया कि जनवरी माह के खाद्यान्न का सभी जगह उठाव कर पहुँचा दिया गया है और अभी तक 88 प्रतिशत वितरण कर दिया गया है। बैठक में जन्दाहा एवं गोरौल के एमओ को छोड़कर सभी एमओ उपस्थित थे। जन्दाहा एवं गोरौल के एमओ से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि भगवानपुर में 80 प्रतिशत हाजीपुर में 91. बिदुपुर में 91, चेहराकला में 87. देसरी में 98, महनार में 90, लालगंज में 84, महुआ में 87. राजापाकर में 90. सहदेई बुजुर्ग में 88. वैशाली में 92 प्रतिशत वितरण कर दिया गया है और 28 फरवरी तक वितरण का शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा नये राशन कार्ड के वितरण के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि निर्गमन किये गये सभी राशन कार्ड का वितरण करा दिया गया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि हाजीपुर अनुमंडल में 29492, महुआ अनुमंडल में 30738, महनार अनुमंडल में 1276, नगर क्षेत्र हाजीपुर में 4901 सहित जिला में कुल 66407 नया राशन कार्ड बनाया गया है और उसका वितरण कराया गया है। जाँच के दौरान पायी गयी अनियमितता के आधार पर रद्द किये गये लाइसेंस के बारे में पूछने पर बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 37 पीडीएस दूकान रद्द किया गया था जिसे दूसरे दुकान से टैग किया गया है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा टैगिन की सही स्थिति की जाँच कर लेने का निर्देश डीएसओ ओर एसडीओ को दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा किरोसिन तेल के वितरण की जानकारी प्राप्त की गयी ओर निर्देश दिया गया कि जो अवशेष बचता है। उसको घटाकर ही एलॉटमेन्ट दिया जाय और अवशेष बचे तेल का भौतिक सत्यापन नियमित रूप से किया जाय। राज्य खाद्य निगम की गोदामों का नियमित रूप से जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आरटीपीएस के तहत् प्राप्त आवेदनों सहित शिकायत पत्रों के निष्पादन को प्राथमिकता दिया जाय।
धान अधिप्राप्ति के विषय में पूछने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 7567 किसानों से 45062 मे. टन धान की अधिप्राप्ति की गयी। जिसमें 7226 किसनों को 88 करोड़ 32 लाख 81 हजार का भुगतान किया गया है। अभी तक जिला के छः प्रखंडों पातेपुर, पटेढ़ी बेलसर, चेहराकला, सहदेई बुजुर्ग, राजापाकर और महुआ प्रखंड में अधिप्राप्ति का सत्यापन कर लिया गया है। लगभग 48 प्रतिशत सीएमआर भी हो गया है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा मिलरों की जाँच / सत्यापन करा लेने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अरूण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महनार श्री सुमित कुमार अनुमंडल पदाधिकारी महुआ श्री संदीप कुमार, जिला प्रबंधक एसएफसी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, ट्रांसपोर्टर एवं डीलर एसोशियेशन के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!