स्थाई समिति के सदस्यों को एसडीओ ने दिलाया शपथ
रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
दावथ (रोहतास): नगर पंचायत कोआथ के नवगठित सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों को गुरुवार को बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने द शपथ दिलाया।एसडीओ ने बताया कि जिला निर्वाचन नगर पालिका सह जिला पदाधिकारी के ज्ञापांक 164 ,दिनांक 28 /01/ 2023,के आलोक में आज गुरुवार को नगर पंचायत कोआथ के नवगठित सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ,उप मुख्य पार्षद खुशबू कुमारी,वार्ड पार्षद मुन्ना पासवान, फरजान नाज एवं हेमा देवी को शपथ दिलाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!