Breaking News

वीडियो कंफ्रीसिंग से थाना परिसर में छात्रों को सम्बोधन


दावथ (रोहतास)
स्थानीय थाना परिसर में बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर बिहार के मुखिया नितिश कुमार के साथ साथ बिहार के पुलिस विभाग के सभी बड़े अधिकारियो के साथ साथ मुख्य सचिव ने सम्बोधित किया, वहीं इस कार्यक्रम के दौरान बिहार पुलिस के अपराध नियंत्रित सभी टॉल फ्री नंबर की जानकारी दी गयी, वहीं सभी छात्रों के साथ साथ सभी पुलिस जवानो को आज कल सोशल मिडिया के द्वारा अफवाह फैलाने के साथ ही मोबाइल के गलत अफवाह से दूर रहने की अपील किया, वहीं बिहार पुलिस और आम जन के आपसी सहयोग से ही अपराध पर कमी लायी जा सकती है,यह बातें सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कही, वहीं उन्होंने आने वाले दिनों में बिहार पुलिस में भर्ती में और तेजी लाने के लिए अधिकारियो से कही, सूबे के सभी नवनिर्मित थानो को मेंटेनस कराने की भी बात कही, कार्यक्रम में दावथ थाना परिसर में लक्की कोचिंग सेंटर के सभी छात्रों के साथ थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एस आई राकेश कुमार, बाल्मीकि कुमार, के साथ सभी पुलिस जवान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!