Breaking News

भारतीय जनता पार्टी की बैठक में समर्पण की भावना से काम करने की बात कही गई


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) नगर परिषद के काली मंदिर धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी की नगर और मंडल की संयुक्त बैठक गुरुवार को आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ने किया। संचालन नगर अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में कामकाजी बैठक कार्य योजना की जानकारी दी गई। जिन्हे प्रमुख रूप से बूथ कमेटी, पन्ना प्रमुख प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम की योजना बनाई गई। जिसके लिए प्रत्येक शक्ति केंद्र पर विस्तारक को जिम्मेवारी दी गई और प्रत्येक बूथ पर बूथ कमेटी एवं पन्ना प्रमुख तथा सभी लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ने इसे समर्पण की भावना से करने का संकल्प लिया गया ।बैठक में जिला महामंत्री विजय सिंह, प्रदेश अति पिछड़ा मंच की उपाध्यक्ष रमेश चौहान, अनुरराग सिंह जवाहर प्रसाद चौरसिया, नगर प्रभारी जितेंद्र सिंह, उमाशंकर प्रसाद ,वार्ड पार्षद सुनीता गुप्ता, शिव कुमार चौरसिया, किसान मोर्चा का अध्यक्ष ज्वाला सिंह, प्रखंड महामंत्री अनिल सिंह, रामप्रवेश गुप्ता, श्री भगवान पाल, मुन्ना पांडे, जितेंद्र कसेरा, अनुराग सिंह ,धर्मेंद्र पासवान, केदार पाठक, मुरलीधर तिवारी, अजीत पटेल, उर्मिला देवी, राम सुरेश तिवारी, राज किशोर गुप्ता, मुकेश कुमार, सीमा पांडे, धर्मेंद्र पासवान, अजय प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!