Breaking News

समाधान यात्रा में वार्ड सदस्य मुख्यमंत्री को सौपेगें मांग पत्र


चारोधाम मिश्रा दावथ (रोह तास)
बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर में आगामी 13 को समाधान यात्रा के दौरान सुबे के मुखिया नीतीश कुमार की सभा में प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य शामिल होगें।इसकी जानकारी देते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष चिंताहरण तिवारी ने बताया कि सभी सदस्यों की बैठक शुक्रवार को मलियाबाग में आहुत हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि, नल जल की मरम्मति तथा अनुरक्षण की बकाया राशि तथा राशि में बढ़ोतरी करने,मनरेगा पौधा अनुरक्षण राशि का भुगतान समय से करने,वार्ड क्रियांवयन समिति द्वारा पिछले कार्यकाल में कराये गये कार्य योजनाओं के राशि का भुगतान जल्द करने,वार्ड सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी करने,बिना कार्यकारिणी की बैठक के योजनाओं का चयन किया जा रहा है,जिसपर रोक लगाने आदि से सम्बंधित मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपी जायेगी।बैठक में सनोज लाल,बिरेंद्र सिंह,अरबिंद कुमार,रवि राम,लडु राम,चंदन कुमार,अजित कुमार,फुल कुमारी देवी,रिता देवी,निर्मल सिंह,दिनानाथ सिंह आदि शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!