Breaking News

भावी सभापति प्रत्‍याशी विकास कुमार ने चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा- शहर के विकास के लिए दें मौका


रोहतास बिक्रमगंज ।
नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रत्‍याश‍ियों ने अभी से ही कमर कस ली है । मोहल्‍ले में घूम-घूमकर जनसंपर्क शुरू कर दिया है । इसी क्रम में बुधवार को बिक्रमगंज शहर के सिकरियां सहित अन्य मोहल्ले में पूर्व नगर उपसभापति सह भावी सभापति प्रत्‍याशी विकास कुमार उर्फ सरसठ सिंह ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि बिक्रमगंज शहर की स्थिति से सभी लोग वाकिफ हैं । यहां की सबसे बड़ी समस्या होल्डिंग टैक्स को लेकर है । अबतक के प्रतिनिधियों ने इस दिशा में ईमानदारी के साथ प्रयास नहीं किए ।उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने या कराने के लिए इच्छाशक्ति होना जरूरी होता है । उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिनिधि की सोच है कि अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता । उन्होंने कहा कि बिक्रमगंज शहर की साफ-सफाई , स्वच्छ और सुंदर बनाना ,शहर का सौंदर्यीकरण , गरीबों का उत्थान , फुटपाथी दुकानदारों को स्थाई व्यवस्था के साथ-साथ होल्डिंग टैक्स से निजात दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा कि बिक्रमगंज नगर परिषद को बिहार में प्रथम स्थान लाकर शहर को वृहद रूप देने के लिए बड़ा प्लान किया है । सभी सड़कों, नाली-गली को बेहतर करने के साथ- साथ आम नागरिकों को पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने की जरूरत है । उन्होंने लोगों से समर्थन का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि मेरा परिवार क्षेत्र के विकास के लिए शुरू से ही कार्य करता रहा है । गरीबों को बसाने व उन्हें सम्मान देने वाला परिवार कौन है, जनता खुद जानती है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!