Breaking News

एनआईओएस प्राशिक्षित शिक्षकों ने वेतन कटौती के विरोध आदेश की प्रतियां को जलाकर केे किया विरोध


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा( (रोहतास) प्रखंड मुख्यालय पर प्राथमिक शिक्षा निर्देशक द्वारा अप्रशिक्षित या एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती और नियोजन रद्द करने के निर्देश के प्रतियों को जला कर इस पत्र का विरोध किया। नोखा प्रखंड मुख्यालय पर प्राथमिक शिक्षा निर्देशालय के आदेश प्रति को जलाया गया। इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दीपक मोहन ने बताया कि एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती यह तुगलकी फरमान प्राथमिक शिक्षा निर्देशक के पत्रों द्वारा दिया गया है।पत्र की प्रति जला कर इसका विरोध किया गया। इस पत्र में कहा गया है कि वैसे शिक्षक जो की 19 अक्टूबर 2022 तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किए हैं उनकी सेवा नियोजन समितियों द्वारा रद्द कर दी जाएगी। पत्र में सीडब्ल्यूएससी अताउल रहमान बनाम भारत सरकार के आलोक में न्यायालय के निर्देश के आलोक में यह पत्र निकालने की बात कही गई है। जिनमें कहा गया है कि इंटर में एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षक जिन्हें 50% अंक नहीं है ।इनकी सेवा समाप्त की जाए। जो 50 प्रतिशत अंक लाये हैं छह माह का ब्रिज कोर्स नहीं किए हैं उन लोगों के वेतन स्थगित कर दी जाए। जिसको लेकर के शिक्षकों ने वेतन कटौती के विरोध पत्र के प्रति को जला कर इस आदेश का विरोध किया। संघ के शिक्षकों का कहना है । हम लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया लेकिन भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षण से सम्बंधित सारी प्रक्रिया सरकार के माध्यम से पूरी करा दी गई है। लरकीं परीक्षा फल का प्रकाशन 31 मार्च 2019 के बाद हुआ है। इसमे शिक्षकों की क्या गलती है। इसमें हम लोगों क्या दोष है। इस मौके पर अखिलेश कुमार, महेश कुमार ,रवि कुमार ,संतोष कुमार, कृष्ण मुरारी, सरफराज अहमद, उदय कुमार, मनीष कुमार, हरेंद्र कुमार , अनिल कुमार , सतीश पटेल, कुश नारायण चौधरी, विकास कुमार, आसिफ अली, अफरोज अंसारी, बिलल अहमद ,ऋषिकेश कुमार, अनिल कुमार, अमरजीत कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!