निदेशक एवं पत्रकारों ने छात्रों को किया पुरस्कृत
रोहतास बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोराड़ी के बुढ़वल हनुमान मंदिर के समीप अवस्थित ए.पी.एस. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के निदेशक एवं स्थानीय पत्रकारों ने छात्रों को किया पुरस्कृत । आपको बताते चलें कि विगत दिन पूर्व 4 फरवरी 2023 को विद्यालय के 9 वें स्थापना वर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिस कार्यक्रम के तहत गीत-संगीत , एकल एवं सामूहिक नृत्य , एकांकी सहित अन्य कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया था । जिस कार्यक्रम के तहत प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में प्रथम स्थान हर-हर शंभू में पार्टिसिपेट किए हुए छात्रा सृष्टि , पूजा , कृतिका , श्रेया एवं छाया , द्वितीय स्थान हनुमान चालीसा में पार्टिसिपेट किए हुए छात्र आदर्श , ऋषभ , आयुष , आर्यन , रौशन एवं तृतीय स्थान एसिड अटैक में पार्टिसिपेट किए हुए छात्रा साक्षी , ऋषिका , राजनंदिनी , सलोनी , ज्योति , डिंपल , आरुषि , जिया एवं सीमा को विद्यालय के निदेशक अविनाश कुमार , स्थानीय पत्रकार दैनिक जागरण के मुक्ति नाथ पांडेय , सन्मार्ग अखबार रजनीकांत पांडेय , प्रभात खबर अशोक कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय सहारा के राजू रंजन दुबे ने संयुक्त रूप से छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया । कार्यक्रम के उपरांत स्थानीय पत्रकारों ने बारी -बारी से अपने संबोधन में विद्यालय के निदेशक , शिक्षक-शिक्षिका , छात्र- छात्राओं को नव वर्ष की हार्दिक मंगल शुभकामनाएं व बधाई देते हुए छात्र- छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिए । मौके पर स्थानीय पत्रकार मुक्ति नाथ पांडेय , रजनीकांत पांडेय , अशोक कुमार सिंह व राजू रंजन दुबे , विद्यालय के निदेशक अविनाश कुमार ,प्राचार्य पंकज सिंह , उप- प्राचार्य अमित कुमार , शिक्षक राजीव रंजन , मोहम्मद एजाज , आनंद , विजय , रामानुज पांडेय , अमन , राधेश्याम , अभय राय , सूर्यकांत , शिक्षिका निधि सिंह ,मेनू कुमारी , चांदनी ,खुश्बू , रानी , यासमीन , अंशु सहित छात्र व छात्रा उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!