सड़क दुर्घटना में जख्मी ब्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत
रोहतास बिक्रमगंज । दिनारा प्रखंड क्षेत्र के नटवार थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनारा- बिक्रमगंज मुख्य पथ पर महरोढ गांव के समीप तेज रफ्तार एक अज्ञात पिकप वैन की चपेट में आने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई । मृतक महरोढ गांव निवासी स्वर्गीय भगवान सिंह का पुत्र बिनोद सिंह बताया जाता है ।घटना के सम्बंध में मृतक के बड़े भाई शंकर दयाल सिंह ने बताया कि मृतक बिनोद सिंह नटवार बाजार से घर लौट रहा था , गांव से मुख्य पथ को जोड़ने वाली सड़क के समीप दिनारा की तरफ से आ रही ट्रक को पुलिस की गाड़ी ने रोका तभी एक पीछे से आ रही तेज रफ्तार से एक अज्ञात पिकप वैन ने पुलिस को देख ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में विनोद सिंह को टक्कर मार दी , जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई । साथ उसके साथी उसी गांव के रतन पासवान जख्मी हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार उसका भी पैर टूट गया है । वहीं पिकप चालक गाड़ी को लेकर भागने में सफल रहा । मृतक के भाई ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उस पिकप वैन को रोकने व पकड़ने दोनों कार्यो में विफल साबित हुई ,जिससे यह घटना हुई । उन्होंने बताया कि मृतक तीन भाइयों में मंझले स्थान पर था । मृतक विनोद राजमिस्त्री का कार्य करता था ।मृतक की पत्नी शारदा देवी का रो- रोकर बुरा हाल है । मृतक अपने पीछे एक लड़की (उम्र लगभग 21 वर्ष) एवं दो पुत्र (उम्र लगभग 19 एवं 17 वर्ष)को छोड़ गया है । घर के एक मात्र कमाऊ ब्यक्ति के अकस्मात निधन से परिवार गहरे सदमे में है । घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि पुलिस रविदास पूजा प्रतिमा विर्सजन में शांति ब्यवस्था के मद्देनजर महरोढ गई थी । उन्होंने बताया कि सम्भवतः गाड़ी की रोशनी की चकाचौध की वजह से विनोद सिंह गाड़ी की चपेट में आकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए । पुलिस ने तत्काल जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में भर्ती कराया , जहां उसने दम तोड़ दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!