Breaking News

15 लीटर देसी दारु बरामद, दारू व्यापारी भाग निकला, काराकाट पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार


15 लीटर देसी दारु बरामद, दारू व्यापारी भाग निकला

बिक्रमगंज( रोहतास)। कछवां पुलिस ने 15 लीटर देसी दारू महाराजगंज से बरामद किया , लेकिन दारू व्यापारी पुलिस की भनक लगते ही भाग निकला । थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महाराजगंज निवासी पूर्णमासी राम के घर से 15 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया ।लेकिन पुलिस की भनक लगते ही पूर्णमासी राम अपने घर से फरार हो गया । उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही शराब माफिया को कानून के हवाले सुपुर्द कर दिया जाएगा ।

 काराकाट पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार


बिक्रमगंज(रोहतास)। पुलिस ने विभिन्न मामले में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोराड़ी निवासी अक्षय कुमार के पास से 180 एमएल का दो बोतल शराब बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया । साथ ही साथ पुलिस ने थाना क्षेत्र के इटढ़ीयां गांव से मुनि पासी को भी गिरफ्तार कर लिया है । श्री कुमार ने कहा कि उक्त आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से निर्गत वारंट था ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!