सेवानिर्वित शिक्षक की बिदाई दी गई
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) प्रखंड में श्री अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय श्रीनगर सिसिरीत में अनूसूचिय कर्मचारी के पद से श्री राधेश्याम राम चंद्रवंशी के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार के तरफ से बिदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें इन्हें सम्मान पूर्वक बिदाई दिया गया एवं इनके कार्य काल की सराहना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन्होंने हमेशा बिद्यालय को अपनी परीवार की तरह माना एवं अपने कार्य एवं दायित्व के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य किया।
इस अवसर पर फुल माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित कर इन्हें सम्मान पूर्वक बिदाई दी गई।
मौके पर जदयू नेता रूपेश कुमार चंद्रवंशी,विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र कुमार पाठक,अम्बेडकर प्रसाद,रणजीत प्रसाद, अरविंद पाण्डेय, सुदर्शन तिवारी, राजकुमार धीरज, आशुतोष कुमार,बिकाश कुमार, अभिषेक कुमार,प्रभाकर सिन्हा,सुबिद कुमार,सकुर अली ,बिनय कुमार जायसवाल, कामख्या नारायण शर्मा,जगनारायण दुवे, रमेश चंद्रवंशी,गोलू चंद्रवंशी सहीत सभी शिक्षक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!