Breaking News

रोहतास के नोखा में मनाई गई शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) नगर परिषद स्थित राम धनी साह के मंदिर में शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती जनता दल यू के तत्वधान में मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता नंदकेश्वरं चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम में जगदेव प्रसाद की जयंती पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर अशोक चौधरी ने कहा किजगदेव प्रसाद का जन्म 2 फरवरी 1922 को जहानाबाद के समीप कुर्था प्रखण्ड के कुरहारी ग्राम में दांगी समुदाय के परिवार में हुआ था। इनके पिता प्रयाग नारायण पास के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे तथा माता रासकली अनपढ़ थीं। अपने पिता के मार्गदर्शन में बालक जगदेव ने मिडिल की परीक्षा पास की। हाईस्कूल के लिए जहानाबाद चले गए। निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा होने के कारण जगदेव जी की प्रवृत्ति शुरू से ही संघर्षशील तथा जुझारू रही तथा बचपन से ही विद्रोही स्वाभाव' के थे।इस कार्यक्रम में बृज बिहारी प्रसाद, राजाराम पटेल,विंध्याचल गुप्ता, मन्नालाल विद्यार्थी, उमेश चौधरी, जयराम पासवान ,अख्तर हुसैन अशोक चौधरी, राजाराम पटेल , मोहम्मद कुतुबुद्दीन, नवरंग प्रसाद, सहित कई लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!