Breaking News

28 फरवरी तक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लेकर करें आवेदन


बिक्रमगंज(रोहतास)।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने वाली छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक निर्धारित किया गया है । इस सन्दर्भ में विश्विद्यालय ने एक पत्र जारी किया है । जिसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रशासक दिलीप कुमार ने बताया कि इसकी सूचना भी छात्राओं को महाविद्यालय के वेबसाइट और सूचना पट्ट पर भी प्रकाशित कर दी गई है । स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकती हैं । ज्ञातव्य हो कि यह आवेदन ऑनलाइन ही करना है । बिहार सरकार उच्च शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है जिसमें उल्लिखित है कि दिनांक 31 मार्च 2021 के बाद तथा 31/10/2022 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकती हैं । प्रशासक ने बताया कि 28/2/2023 तक जो छात्राएं इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन नहीं करती हैं तो यह समझा जाएगा कि वे इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं हैं और उन्हें अलग से कोई मौका नहीं दिया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!