बालू माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार
बिक्रमगंज(रोहतास)। दिनारा पुलिस ने बालू माफियाओं के विरुद्ध थाने में 11 नामजद तथा अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है । जिसमें पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए बक्सर जिला के राजपुर प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर निवासी रामजी चौहान के पुत्र सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है । थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि जलहरा निवासी उमेश राय के पुत्र आनंद राय सहित 11 लोगों व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है । ज्ञात हो कि गत दिन ओवर लोडिंग जांच करने गई पुलिस और बालू माफियाओं के साथ झड़प हुई थी ।जिसमें पुलिस ने मौके से चार ट्रक व एक इनोवा कार को जब्त किया था ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!