रोहतास नोखा 11 नंबर वार्ड में वार्ड सभा का हुआ आयोजन
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नगर (रोहतास) परिषद नोखा के वार्ड नंबर 11 में वार्ड सभा का आयोजन किया गया वार्ड नंबर 11 में मिथिलेश चंद्रवंशी के दरवाजे के पास वार्ड पार्षद कंचन देवी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा अपने-अपने योजनाओं को रखा गया है जिनमें कीवर्ड परसों कंचन देवी ने अपने प्रमुख मांगों में समुद्र सामुदायिक भवन का निर्माण को रखा बच्चे के द्वारा लाइब्रेरी एवं जिम का निर्माण कराने को कहा गया। वही संबोधन में मुख्य पार्षद राधेश्याम सिंह ने कहा कि आवास योजना में जो भी व्यक्ति मांगते हैं तू सीधे कंप्लेन हम लोगों के पास कीजिए उन्होंने कहा कि आवास योजना में किसी को ₹1 नहीं देना है जो भी शिकायत है सीधे कार्यालय पहुंचकर ऑफिस में कहें बैठक में जय अंकुर गगन अशोक कुमार ऋतु कुमार विकास मित्र जयप्रकाश कुमार वार्ड प्रतिनिधि लखन चंद्रवंशी गोलू कुमार चंद्रवंशी सोनू चंद्रवंशी ललन चंद्रवंशी मुनीलाल से आदित्य कुमार संतोष कुमार चंद्रवंशी संजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!