Breaking News

अतुल कुमार गुप्ता बने नोखा के विडियो


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

 नोखा (रोहतास) प्रखंड मुख्यालय पर वीडियो अतुल कुमार गुप्ता ने पद भर ग्रहण किया। वीडियो देवेंद्र कुमार पासवान के सेवानिवृत्त होने के बाद योगदान दिया है। इस मौके पर वीडियो अतुल कुमार ने कहा कि विकास मेरी प्राथमिकता है सभी पंचायतों में नल जल योजना और विकास योजनाओं को रंगचरी साथ चलना सभी लोगों के सहयोग से विकास करना मेरी प्राथमिकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!