Breaking News

अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का किया निरीक्षण


वैशाली:
सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने देसरी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान देसरी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यालय में रखे ट्रंक एवं अलमीरा में रखे गए सभी कागजातों को वर्ष वार एवं विषय बार अलग-अलग कर रखे ताकि कार्यालय व्यवस्थित दिखे।एसडीओ ने निगरानी समिति की बैठक जन प्रतिनिधियों के साथ प्रतिमाह करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दैरान आगत पंजी में एक भी पत्र चढ़ा हुआ नहीं पाया गया।जिसे अविलंब चढ़ाने का निर्देश दिया।कार्यालय में अनुक्रमणी पंजी,सूचना का अधिकार पंजी,भंडार पंजी,सीडब्लूजेसी पंजी,जनशिकायत पंजी,रक्षी संचिका,मानवाधिकार का आवेदन अलग-अलग संधारित करने का भी निर्देश दिया गया।एसडीओ ने कार्यालय को चलाने के लिए कार्यालय व्यय भी मांगने के लिए निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!