आप की बैठक में कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर कार्य करने का मिला निर्देश
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के लीलावती विवाह भवन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें की वैशाली जिला अंतर्गत सभी विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड स्तरीय प्रभारियों की उपस्थिति हुई। लीलावती भवन महुआ में आयोजित हुए इस बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार साह के द्वारा किया गया। जानकारी देते चले की बैठक में उपस्थित आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अपने - अपने क्षेत्र में सजग एवं सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। तो वही बैठक में जिला सह प्रभारी सुधीर पासवान के साथ-साथ विधानसभा प्रभारी एवं भाग लिए ब्लॉक प्रभारियों को भी इस बैठक में आपसी वार्तालाप कर फैसला लिया गया कि जो विधानसभा प्रभारी एवं ब्लाक प्रभारी निष्क्रिय हैं । वहां एक नया कमेटी बनाकर पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सक्रिय किया जाए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी मनोज कुमार साह उपस्थित रहे सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कमेटी निर्माण के साथ-साथ अपने पार्टी की सदस्यता अभियान तथा वालंटियर मैपिंग सीट पर कार्य भी तेजी से किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!