Breaking News

भव्य कलश यात्रा का आयोजन


वैशाली:
लालगंज बाजार के गोला रोड में तकरीबन चार साल पूर्व बड़ी दुर्गा मंदिर के भवन निर्माण को लेकर नींव रखी गयी थी, जो आज पाँच तल्ला भवन बनकर तैयार हो गया। इस बड़ी दुर्गा मंदिर में माता रानी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए नारायणी नदी के बसंता जहानाबाद घाट पर हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं पहुंचे। पंडित रामाशंकर शास्त्री,शशि रंजन मिश्र, विकास कुमार मिश्रा,बनारस से पधारे राज कुमार पाठक, हरे कृष्ण तिवारी,अनुपम पाण्डेय, सत्यपाल पाण्डेय मंदिर के स्थानीय पुजारी राज कुमार मिश्र ने पांच यजमान का सामूहिक रूप से प्रमोद पंजियार,अमित कुमार भोला, संतोष पंजियार,मुन्ना प्रसाद एवं आनंद कुमार का मुंडन कराया। जिसके बाद इन पांच जोड़ा यजमान को संकल्प कराया गया। वहीं गंगा की पूजा आरती करने के बाद हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं का जलबोझि कराया गया।घोड़ा,बैंड-बाजा के साथ साथ राधारानी,मोर-मयूर,शिव पार्वती आदि की झांकियों के साथ 'जय माता दी' का जयघोष करते कलशयात्रा लालगंज बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए बड़ी दुर्गा मंदिर पहुंची। कलशयात्रा के बाद पंचांग पूजन,मंडप प्रवेश,अग्निमंथन पूर्वक अग्निस्थापन के साथ साथ जलाधिवास का विधिविधान सम्पन्न हुआ। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखण्ड प्रमुख सुधा देवी,पूर्व पार्षद नीतू कुमारी,विनोद पंजियार,वीरेंद्र राय,राकेश राय,संजय राय,अमरेश कुमार,राजन कुमार समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!