Breaking News

जिलाधिकारी वैशाली ने किया सभी अंचलों के राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक


वैशाली: हाजीपुर
श्री यशपाल मीणा, समाहर्त्ता, वैशाली द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में सभी अंचलों के राजस्व कर्मचारियों की बैठक ऑनलाईन प्राप्त दाखिल-खारिज के निष्पादनार्थ बुलायी गयी उपस्थित 268 राजस्व कर्मचारियों के लॉगिन पर दिनांक 09.02. 2023 तक लंबित वादों की समीक्षा की गयी। समाहर्त्ता, वैशाली द्वारा उपस्थित राजस्व कर्मचारियों को दाखिल खारिज से संबंधित सभी अपेक्षित दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही आदेशित किया गया कि दिनांक- 09:02.2023 को उनके लॉगिन पर लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन 16.02.2023 तक निश्चित रूप से कर लेंगे। उक्त सात दिनों में प्रतिदिन लंबित वादों का एक भाग का प्रतिवेदन राजस्व अधिकारी के लॉगिन पर प्रेषित करेंगे संबधित राजस्व अधिकारी साथ ही साथ उक्त आवेदनों का निष्पादन करेंगे।

चूँकि इस जिला का जमाबंदी डिजीटाइजेशन का कार्य 97% तक पूर्ण कर लिया गया है, जिससे परिमार्जन और दाखिल खारिज के कार्यों के निष्पादन में तिव्रता आयेगी।

समाहर्ता, वैशाली द्वारा दाखिल-खारिज समीक्षा के क्रम में पाया गया कि हाजीपुर- 3000, गोरौल 1600 याद राजस्व कर्मचारियों के लॉगिन पर लंबित है जो अति खेद का विषय है जन्दाहा 250, देसरी- 271 वाद का निष्पादन किया जाना शेष है जो सतोषप्रद है।

उक्त कार्य हेतु जिला स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है जिसमें प्रतिदिन दाखिल-खारिज संबंधी कार्यों की समीक्षा की जायेगी। सभी राजस्व कर्मचारियों को जिला के Whatsapp Group में भी जोड़ा गया है।

समाहर्त्ता, वैशाली द्वारा सभी राजस्व कर्मचारियों को यह भी निदेशित किया गया कि किसी भी आवेदक को अनावश्यक रूप असुविधा या खेदजनक परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़े तथा पुरे ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप समाहर्त्ता सुश्री निशा IA.S., अपर समाहत्तां श्री विनोद कुमार सिंह राजस्व शाखा प्रभारी डा० प्रेरणा सिंह उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!