हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी
वैशाली: लालगंज के करताहा पंचायत के वार्ड एक की है। जहाँ के विकास कुमार के परिवार के लोग कपड़ा धुलाई कर सुखाने के लिए अपने दीवार पर रख दिये । जिससे रामवृक्ष पासवान के घर के आंगन में पानी टपकने लगा। इसी को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हुई और मारपीट का होने लगा। हिंसक झड़प में दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए । सभी घायलों को लालगंज रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। जहाँ दोनों पक्ष का इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!