शराब लेकर जा रहे टाटा सुमो ने दूधलदे पिकअप वैन को मारी टक्कर, वैन चालक की मौके पर मौत
रोहतास बिक्रमगंज । भानस ओपी क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर कटियारा गांव के समीप एक शराब लदा सुमो गाड़ी (नम्बर BR31P 3922) तथा दूध लदे पिकअप वैन में टक्कर जोरदार हो गई । जिसके बाद पिकअप वैन चालक की मौत हो गई । मृतक मंजीत पाल बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना के इंदौर गांव का निवासी बताया जाता है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद सुमो पर शराब ले जा रहे धंधेबाजो ने अपने लोगों को घटनास्थल पर बुलाया तथा सुमो पर लदे शराब को लेकर भाग गए । शोर-शराबा होने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे तो धंधेबाज फरार हो गए । वही सुमो गाड़ी में शराब की बोतलें बिखरी पड़ी है । इसके बाद दूध लदा पिकअप वैन के चालक का परिवार मौके पर पहुंचा । मृतक के परिजनों का आरोप है कि दूध लदे पिकअप वैन में पीछे से टक्कर मारी गई है और संभवत: बाद में शराब के धंधेबाजों ने ही मारपीट कर पिकअप के चालक मंजीत की हत्या कर दी है । मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है । हादसे के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया है । वहीं दूसरी ओर शराब तथा दूधवाले गाड़ी के टक्कर की चर्चा इलाके में हो रही है ।
जहां मौके पर भानस ओपी पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया । महत्वपूर्ण जानकारी यह भी है कि जब पुलिस गाड़ी की तलाशी कर रही थी तो गाड़ी के अंदर एक और नंबर प्लेट BR01PF 7253 पाया गया,जो गाड़ी में मिले कागजात से मैच होता है , वहीं जो गाड़ी पर नंबर प्लेट लगाया गया है । फिलहाल पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है,हालांकि ओपीध्यक्ष ने बताया कि ये अनुसंधान का मामला है । रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व धंधेबाज भागने में सफल रहे । पुलिस ने वाहन को जब्त कर मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया है ।ओपीध्यक्ष उपेंद्र नारायण यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दुर्घटना का मामला दर्ज कराया जा रहा है । पुलिस द्वारा जब्त सुमो वाहन पर शराब अधिनियम के तहत गाड़ी मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कार्य किया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!