विकास को लेकर बुलाई गयी पहली बैठक हीं चढ़ गई हंगामें की भेंट
वैशाली: लालगंज : नगर परिषद लालगंज के चुनाव परिणाम के बाद नगर के विकास को लेकर बुलाई गयी बोर्ड की पहली बैठक हीं हंगामें की भेंट चढ़ गई। बोर्ड में रखे गए विषय को देख पार्षद नाराज हो गए,जिसके बाद सभापति बैठक को स्थगित करते हुए सभागार से निकल गए।
बैठक में दिए गए पहले विषय पर जताई गई आपत्ति दअरसल नगर परिषद लालगंज चुनाव परिणाम आने के बाद सभापति द्वारा बोर्ड की यह पहली बैठक बुलाई गई। बैठक में उपसभापति के साथ साथ सभी पार्षद शामिल हुए। बैठक की कार्यवाही में हीं पहले विषय पर हीं पार्षदों ने आपत्ति जाहिर कर दी। दरअसल पहले विषय में लिखा था : "नगर परिषद लालगंज के सभी नव-निर्वाचित पार्षदों का स्वागत।" इस विषय पर पार्षदों ने आपत्ति जाहिर की।
पार्षदों का आरोप
लालगंज वार्ड पार्षद संघ अध्यक्ष सुजीत कुमार,पार्षद बबीता कुमारी,नरेंद्र शर्मा समेत कई पार्षदों ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि बोर्ड की बैठक में नगर के विकास के विषय को केन्द्रित करने के बजाए पार्षदों के स्वागत से शुरू किया गया। पार्षदों ने कहा कि बोर्ड की पहली बैठक है,ऐसे में गत बैठक की संपुष्टि पहले होनी चाहिए थी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!