Breaking News

भारी मात्रा में विदेशी शराब हुई बरामद


वैशाली: महुआ
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शराब बंदी कानून को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में लगातार चलाई जा रही छापेमारी अभियान के दौरान महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने देते हुए बताया कि रात्रि के वक्त प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा महुआ के मिर्जापुर गांव में शराबबंदी कानून को लेकर चलाई गई छापेमारी अभियान के तहत 591 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। जानकारी देते हुए प्रभारी ने बताया कि इस छापेमारी में क्रम में एलटीएफ विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से मिर्जापुर गांव अंतर्गत एक पोखरी के भिंडा पर पुआल से छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद की गई। इस मामले में नामजद आरोपी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने हेतु महुआ प्रशासनिक बल द्वारा क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!