एआई केकेएमएस की बैठक क्षेत्र में नीलगाय से हो रही परेशानियों पर हुई चर्चा
वैशाली: महुआ - हाजीपुर मुख्य मार्ग के पानापुर चौक पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें की नीलगाय से हो रही किसानों को समस्या एवं विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। जानकारी देते की पानापुर स्थित प्रमोद चौक पर हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन से जुड़े कॉमरेड जगन राय ने किया बैठक में नीलगाय भगाओ खेती जीवन बचाओ अभियान के तहत किसानों को नीलगाय समाप्ति एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें संगठन के राज्य उपाध्यक्ष ललित कुमार घोष पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोटने वाला महुआ एसडीओ एवं द्वितीय दंडाधिकारी पूनम खन्ना ने जो महुआ थाना कांड संख्या 828 / 22 नाजायज मुकदमा की है उसके खिलाफ तथा नीलगाय से हो रही खेती एवं जीवन क्षति महुआ में बच्चा अस्पताल के नाम पर हो रहे लूट खसोट इत्यादि के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए वैशाली जिला सांगठनिक कमेटी की बैठक 13 फरवरी 2023 को भगवानपुर भगवानपुर प्रखंड स्थित अड्डा चौक पर किया जाएगा तत्पश्चात उक्त समस्याओं के स्थाई समाधान हेतु निकट भविष्य में निर्णायक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया । बैठक एआई केकेएमएस के प्रमोद राय अवधेश प्रसाद रविंद्र प्रसाद रामनाथ राय दिनेशराय विश्वनाथ राय इत्यादि नेताओं के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!