सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान पीएमसीएच में हुई मौत
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रिपोर्ट
बिदुपुर थाने के हाजीपुर महनार मार्ग मथुरा बेदाम चौक के निकट साइकिल सवार को पीकप ने बीती शाम सोमवार ठोकर मारी।घायल को स्थानीय लोग बिदुपुर पीएचसी लेकर आये जहा प्राइमरी उपचार के बाद उसे सदर हाजीपुर फिर पीएमसीएच रेफर किया गया।जख्मी का मौत मंगलवार को इलाज के दरम्यान हुई।पोष्टमार्टम बाद शव जैसे ही गाव पहुचा ग्रामीणों ने हाजीपुर महनार मार्ग के आवागमन को अवरुद्ध कर दिया।जाम की सूचना पर बिदुपुर पुलिस मौके पर पहुची है।
मिली जानकारी के अनुसार मथुरा गांव वार्ड नम्बर 08 के स्व सुरेंद्र भगत का 28 साल का लड़का डब्लू भगत जो मुंबई में किसी कम्पनी में मजदूरी का काम करता था पिछले महीने घर लौटा था और छुट्टी खत्म होने के बाद काम पर लौटने की तैयारी को लेकर साइकिल से बिदुपुर बाजार आ रहा था जब विपरीत दिशा से जा रही पीकप ने ठोकर मारी।घायल अवस्था मे उसे बिदुपुर अस्पताल लाया गया जिसके बाद सदर में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने मंगलवार शाम हाजीपुर महनार मार्ग को जाम कर रखा है।बताया गया मृतक मजदूर की शादी महज चार साल पूर्व हुई थी।उसके दो बच्चे एक लड़का एक लड़की है।सड़क दुर्घटना में उसके आकस्मिक मौत से घर मे कोहराम मची हुई है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।समाचार लिखे जाने तक हाजीपुर मार्ग का आवागमन अवरुद्ध था।मौके पर थानाप्रभारी फेराज हुसैन सहित पुलिस बल मौजूद है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!