महुआ के मँग़ुराही पंचायत में पुस्तकालय एवं चबूतरा का हुआ उद्घाटन
वैशाली: महुआ प्रखंड के मंगुराही पंचायत अंतर्गत " अपना पंचायत अपना प्रशासन " के सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायती राज के विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए बताते चलें कि पंचायती राज विभाग के प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रभार के रूप में इस सभा में बीपीआरओ, समेकित बाल विकास परियोजना विभाग के प्रखंड पर्यवेक्षिका श्रीमती इंदु कुमारी, इंदिरा आवास सहायक शशि कुमार, पंचायत के पंचायत सचिव, महुआ विधानसभा के माननीय विधायक मुकेश रोशन जी, कृषि सलाहकार आलोक कुमार, मनरेगा विभाग के पीआरएस अशोक कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के जूनियर इंजीनियर विक्रम कुमार, नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी पांडव जी, एवं पंचायत के हर समुदाय के लोग अपनी अपनी समस्याओं को इस सभा में रखें और उनकी समस्याओं को सुनवाई हेतु पंचायती राज के पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया । वहीं इसके एवज में माननीय विधायक अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए पंचायती राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया की आप सभी लोग पंचायत के विकास में अपना सत प्रतिशत दीजिए और जन समस्याओं का निदान करने का काम कीजिए और इसके साथ पंचायत में बने पुस्तकालय का उद्घाटन माननीय विधायक के द्वारा किया गया। मौके पर विधायक ने कहा कि सरवन पट्टी में स्थित यह पुस्तकालय पंचायत के लोगों के लिए लाभदायक होगा। वहीं दूसरी तरफ नई पीढ़ी को शिक्षा एवं अनुशासन के लिए नया आयाम मिलने की आशा एवं उम्मीद की गई। जानकारी देते चलें कि ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य उपाध्यक्ष ललित कुमार घोष ने नीलगाय से हो रहे किसानों को समस्याओं से रूबरू कराते हुए एक शिकायत पत्र दर्ज कराया। तो वही मांगुराही से समाजसेवी पप्पू कुमार ने कृषि योग्य भूमि पर हो रहे जलजमाव से निराकरण संबंधित एक पत्र दर्ज कराया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!