Breaking News

16 मार्च को हजारों की संख्या में वैशाली से पटना पहुंचेगे लोग: भारती


हाजीपुर(वैशाली)
इदरीसिया दर्जी फेडरेशन वैशाली के तत्वावधान में बिदुपुर प्रखंड के रजासन गांव स्थित दर्जी मोहल्ला में इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन से संबोधित करते हुए वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने कहा कि पूरे बिहार में यह चर्चा हो रही है कि इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन से लोगों में जागरूकता बढ़ी है।इदरीसिया दर्जी समाज के लोग अब एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने को तैयार हो रहे हैं।इसी संघर्ष को और मजबूत बनाने में वैशाली जिला का अहम रोल रहा है।बीते जनवरी महीने में हाजीपुर शहर से शुरू हुआ यह कारवां जिले के महनार,महुआ,पटना के मसौढ़ी के बाद रजासन गांव पहुंचा।वहीं आगामी 2 मार्च को दरभंगा जिले के जाले में यह सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है।जबकि 16 मार्च को पटना के रविन्द्र भवन में राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी भी जारी है।वैशाली जिले से हजारों की संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील करते हुए श्री भारती ने कहा कि अब सरकार को यह बता दें कि इदरीसिया दर्जी समाज अपने अधिकार को लेकर एकजुट हो गया है।राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि अविलंब वर्षों से गठित दर्जी आर्टिजन विकास समिति को जमीन पर उतारे और इदरीसिया दर्जी जाति को सत्ता में भागीदारी दे।वहीं वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के उत्तर बिहार के अध्यक्ष लाल मोहम्मद ने कहा कि इदरीसिया समाज वर्षों से  सरकार की उपेक्षा की शिकार है।यह समाज अपने उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष कर रही है।अब वक्त आ गया है इस समाज के लोगों को एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने की।इसी कड़ी में 16 मार्च को पटना की धरती पर इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें पूरे बिहार से लाखों की संख्या में लोग पहुंच कर सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।सबसे ज्यादा वैशाली जिला के लोगों को पटना की धरती पर पहुँचकर एकजुटता दिखाने की जरूरत है।लोगों से अपील किया कि हर घर से एक एक लोग पटना पहुंच कर सरकार को अपनी एकजुटता की दिखाएं।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक हाजी मोहम्मद असलम इदरीसी व संचालन लाल मोहम्मद ने की।इस अवसर पर वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के पटना  प्रमंडलीय अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल अंसारी,मोहम्मद ताज,नूर आलम,मोहम्मद समी,मोहम्मद एजाज कलिया गंज,मोहम्मद शमीम अहमद समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया और लोगों से 16 मार्च को पटना पहुंचने की अपील की।इस दौरान अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!