जननायक कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न सम्मान
लोगों ने कर्पूरी जी को बताया महान समाजवादी
हाजीपुर(वैशाली)जिले के जंदाहा प्रखंड के चांदसराय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कर्पूरी ठाकुर जी के पखवारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन कुमार ठाकुर एवं संचालन उत्तम ठाकुर ने किया।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर महान समाजवादी नेता थे जिन्होंने इमानदारी सादगी स्वच्छता के साथ राजधर्म का पालन किया। उनका जीवन और आदर्श सामाजिक समरसता के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहा है।बिहार के नाई परिवार में जन्मे कर्पूरी ठाकुर अखिल भारतीय छात्र संघ मे भी रहे।लोकनायक जयप्रकाश नारायण व समाजवादी चिंतक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इनके राजनीतिक गुरु थे।बिहार में पिछड़ा वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था कराने की पहल की थी।आजादी की लड़ाई में दो बार जेल गए जबकि आजादी के बाद बिहार के पिछड़ेपन के विरुद्ध संघर्ष के दौरान 18 बार जेल की यात्रा की।वे बिहार की राजनीति में शोषित-पीड़ित की आवाज बनकर उभरे इसीलिए उन्हें जननायक की उपाधि दिया गया है।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने केंद्र सरकार से कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग की।मौके पर प्रधानाचार्य उपेंद्र दास, शिक्षक सीतेश कुमार सिंकु,मोहम्मद शकील अहमद, गणेश मलिक,विश्वनाथ सिंह, बच्चेलाल ठाकुर,कृष्ण गोपाल सिंह, संजय ठाकुर,सुरज कुशवाहा,प्रमोद ठाकुर,रौशन कुमार,लालु यादव,सुरज ठाकुर,सनी कुमार,रजनीश कुमार कृष्णा शर्मा के अलावा भी अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!