पंचायत की राशि से सडकों का पीपीसी सड़क ढ़लाई का कार्य शुरू
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग-सहदेई बुजुर्ग क्षेत्र के चकजमाल पंचायत के वार्ड संख्या 12 में लाखों रुपए की लागत से पंचायत की राशि से सडकों का पीपीसी सड़क ढ़लाई का कार्य शुरू हुआ। ढलाई कार्य का शुभारंभ वार्ड सदस्य सह वार्ड संघ के प्रखंड कोषाध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा और ग्राम कचहरी के पंच पुरुषोत्तम कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया। बताया गया कि कई वर्ष पहले सड़क को ईट शोलिंग कर के छोड़ दिया गया जो शोलिंग सड़क अपना अस्तित्व खो रहा था। इसके अलावा सैकडों लोगों को कही आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था।खरब हो रहे सड़क को मुखिया विभा कुमारी और समाजसेवी विमल सिंह के सहयोग से पुनः जिर्णोद्धार कर उसे ग्रामीणों को चलने की सुविधा लायक बना दिया गया। उधर सड़क बनने से ग्रामीणों में काफी खुशी है, लोगों ने बताया कि उन्हें अब कही भी आने जाने में असुविधा नहीं होगी। साथ ही सड़क को संपर्क सड़क से जोड़ देने कारण लोगों को और ज्यादा सुविधा मिलेगी। गांव और टोला में आसानी से एंबुलेंस के अलावा अन्य चारपहिया वाहन आसानी से आ जाएगी। इस कार्य को लेकर राजेश्वर प्रसाद सिंह,योगेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद सिंह, अर्जुन सिंह,राजेंद्र प्रसाद सिंह,नन्दलाल प्रसाद सिंह, राजीव कुमार कुशवाहा, आजाद तिवारी, चंद्रकिशोर तिवारी,चंदेश्वर सिंह,युगेश्वर प्रसाद सिंह, जगलाल सिंह के अलावा दर्जनों ग्रामीण ने बधाई दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!