Breaking News

अपराध की योजना बनाते 3 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे


वैशाली।
महुआ प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में अपराधिक योजना बनाते तीन बदमाशों को धर दबोचा गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महुआ थाना की पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूनम केसरी एवं महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस बल गठित कर छापेमारी अभियान के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे मामले का वैशाली पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा किया गया। जिसमें की उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस पूरे मामले की जानकारी दी‌। अपराध कर्मियों के पास से एक देसी पिस्तौल , एक देसी कट्टा , चार जिंदा कारतूस , एक मोटरसाइकिल एवं दो देशी शराब की बोतल है बरामद की गई हैं। बताते चलें कि नामजद आरोपियों के ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 399 / 402 एवं आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!