Breaking News

राज्य के काराजों के 03 काराधीक्षकों एवं 22 सहायक अधीक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजीत


वैशाली:
बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान, हाजीपुर वैशाली के दारण माझी सभागार में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो HPR&D. नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित Training of Trainers विषय पर राज्य के काराजों के 03 काराधीक्षकों एवं 22 सहायक अधीक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री बी० राजेन्द्र भा०प्र०, प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

     सर्वप्रथम निदेशक, BICA हाजीपुर द्वारा मुख्य अतिथि को पंचा प्रदान कर स्वागत किया गया। स्वागत संबोधन करते हुए श्री नीरज कुमार झा निदेशक, BICA ने मुख्य अतिथि श्री बी० राजेन्द्र भा०प्र०सं०] प्रधान सविद, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना का अतिव्यस्तम कार्यक्रम के बावजूद इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आतिथ्य स्वीकार करने के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों का संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि BICA अपने छः वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर चुका है। संस्थान में कारा प्रोबेशन एवं अभियोजन सेवा के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 2017 बैच के 101 महिला कक्षपाली के अंतिम मैच का प्रशिक्षण चल रहा है। साथ ही प्रोवेशन सेवा के 21 प्रोबेशन पदाधिकारी एवं कारा सेवा के 02 काराधीक्षक भी प्रशिक्षणरत है जिन्हें भी इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने BPR&D, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित Prison कोर्स जो विगत तीन वर्षों में संपन्न हुए तथा इस वर्ष आयोजित किये गये पाँच प्रशिक्षण की श्रृंखला में तीसरे कोर्स के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही दिनांक- 11.02 2023 से दिनांक- 12:02:2023 तक NIMHANS बेंगलुरू के सौजन्य से संपन्न प्रशिक्षण की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि BPR&D, नई दिल्ली के महानिदेशक एवं तेलंगाना के DG द्वारा BICA को देश के सर्वोत्तम सुधारात्मक

      प्रशिक्षण संस्थान की संज्ञा दी गई है। BICA इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को कराने हेतु सतत प्रयत्नशील है। इस कार्यक्रम में श्रीमती ज्ञानिता गौरव सत्र समन्वयक सह उपनिदेशक, BICA ने प्रशिक्षण संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि आज BPRAD, नई दिल्ली द्वारा Prison कोर्स के पाँच प्रशिक्षण कोर्स की कड़ी में तीसरा तीन दिवसीय कोर्स का प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने विषय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस 10 सेशन के प्लान में आपको कुशल फैक्लटी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। आप सभी प्रतिभागी पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि प्रशिक्षणापयन्त आप कुशल प्रशिक्षक के रूप में व्यापक हो जिसन आप सभी से प्रशिक्षक के रूप में सहायता प्राप्त की जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को इससे लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

   इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बी० राजेन्द्र भा०प्र०सं० प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना ने सर्वप्रथम BICA में आमंत्रित किये जाने हेतु संस्थान के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने BIR&D, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय कोर्स के सेशन प्लान की सराहना की उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा की अवश्य ही आपने क्वालिटी होगी जिससे आप सभी को Training of Trainers विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हतु नामित किया गया है इस कोर्स की सार्थकता तभी सिद्ध हो पायेगी, जब आप अपने कार्यस्थलों में अपने सहयोगिया को प्रशिक्षित करेंगे आप सभी अपने कार्य के प्रति जिम्मवार हा जो व्यक्ति जिसे कार्यक्षेत्र मे है पूरी तन्मयता एवं ईमानदारी के साथ कार्य को संपादित करें। आप जिस पद पर है, वही से समाज सुधार का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि समाज एवं कार्य की स्थिति संभवतः एक जैसी हो है, उसमें सुधार हेतु हमे प्रयास किये जाने चाहिए। भ्रष्टाचार को दूर किया जाना आवश्यक है, तभी सफल समाज का निर्माण हो पायेगा। उन्होंने टाईम मैनजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेन्ट एवं स्वास्थ्य के समुचित क्रियाकलापों के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी प्रतिभागियों के समय उन्होंने अपनी दिनचर्या का उदाहरण देते हुए वर्णन किया। समय मूल्यवान धन है। उन्होंने इसकी महत्ता का बाघ प्रतिभागियों को कराते हुए स्वास्थ्य समय एवं इमानदारी इन तीन बिन्दुओं पर विस्तृत विवेचणा की। उन्होंने BPRD, नई दिल्ली के महानिदेशक एवं तेलंगाना के DG द्वारा BICA को देश के सर्वोत्तम सुधारात्मक संस्थान की संज्ञा दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा प्रतिभागियों को कहा कि आप सभी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे इसका प्रभाव काराओं में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने काराजों को सुधारात्मक संस्थान के रूप में परिवर्तित किये जाने हेतु प्रयास करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को निदेशक, BICA द्वारा सप्रेम शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट की गई।

इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए श्रीमती जया लक्ष्मी शिवम् विशेष कार्य पदाधिकारी BICA ने कहा की आज मुख्य अतिथि श्री बी० राजेन्द्र, भाप्रसे० प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना की गरिमामयी उपस्थिति हम सभी के लिए सौभाग्य एवं गौरव की बात है। उन्होंने मुख्य अतिथि महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थान श्रीमान् की पुनः उपस्थिति का आकांक्षी है आपकी उपस्थिति से हम सभी में नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का आगाज होता है। उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के प्रशासन सभी उपस्थित प्रतिभागियों एवं सभी कर्मियों का उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर श्री अमित कुमार, सहायक निदेशक, अनियोजन कोषाग, श्री अभय कुमार सिंह, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, सुश्री अंकिता कुमारी, प्राक्शन पदाधिकारी तथा बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थि थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!