गोली लगने से अधेड़ की हुई मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वैशाली: महुआ के कन्हौली मैदान में हुए इस प्रकार के हृदय विदारक घटना पर आक्रोशित लोगों ने कन्हौली में महुआ - हाजीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बताते चलें कि शुक्रवार की रात कन्हौली में गोली लगने से हुए वृद्ध की मौत पर आक्रोशित लोगों ने अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर विरोध में सड़क जाम कर दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बड़ी - बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीरों को भी आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरी तरफ जाम की सूचना प्राप्त कर महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना सहित अन्य पुलिसकर्मी जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का कार्य किया। मृतक के परिजन जहां इस प्रकार दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से गोली के शिकार हुए पहाड़ी पंडित की मौत पर विलाप करते नजर आए। तो वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की मांग कर दोषियों के गिरफ्तारी हेतु सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। जाम खुलने के बाद मुख्य मार्ग पर पुनः गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो सका। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कन्हौली मैदान में आयोजित रहे गायत्री महायज्ञ को स्थगित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!