शिरोमणि बीर चौहरमल जयंती समारोह कार्यक्रम को लेकर बैठक का हुआ आयोजित
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - बीर चौहरमल मंदिर समिति की बैठक नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 स्थित सामुदायिक भवन टांड़ा चौरी मेंआयोजित किया गया।बैठक में आगामी 6 अप्रैल को होने बाले शिरोमणि बीर चौहरमल जयंती समारोह कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा किया गया।बैठक में आगामी 6 अप्रैल को होने वाले जयंती समारोह को धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।साथ में इस बार जयंती समारोह के अवसर पर तीन दिवसीय मेले के आयोजन पर सहमति जताई गई।बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बीर चौहरमल जयंती समारोह महनार में बीते दो सालों से मनाया जा रहा है।तीसरे वर्ष 6 अप्रैल को होने वाले जयंती समारोह की तैयारी शुरू कर दिया गया।जयंती समारोह की सफलता को लेकर 25 सदस्यीय टीम कार्यक्रम के आयोजन में जुट गई है।बैठक में बताया गया कि आयोजित तीन दिवसीय जयंती समारोह के दौरान विभिन्न तरह के संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक के दौरान मंदिर समिति के सदस्य कपिलदेव प्रजापति ने कहा कि जयंती समारोह में समाज के सभी लोगों को भाग लेना चाहिए।कहा कि हमारे समाज मे किसी तरह का कोई कार्यक्रम अयोजिय होता है तो हमसबों की जिम्मेदारी होती है कि कार्यक्रम को सफल बनायें।बैठक की अध्यक्षता बीर चौहरमल मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया।बैठक में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष सह नगर परिषद महनार के पूर्व अध्यक्ष विनोद पासवान,सचिव ब्रजकिशोर पासवान, कृष्णा पासवान, कपिलदेव प्रजापति, हरिश्चंद्र सिंह, शंभू पासवान, हरि मंगल पासवान, विवेक कुमार सिंह, विनोद पासवान, अरविंद पासवान,टुनटुन पासवान,धनेश्वर पासवान, रामकेवल पासवान, उमाशंकर पासवान, तपन राम,दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!