Breaking News

कुशहर चौक से डगरू जाने वाली सड़क प्रतिदिन दे रही दुर्घटना को आमंत्रण


वैशाली:
महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला जिसे पता नहीं क्यों स्थानीय जनप्रतिनिधि किसी प्रकार की प्राथमिकता देते नजर नहीं आते। इस सड़क से संबंधित जानकारी देते चलें कि यहां प्रतिदिन राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। पर दूर्भाग्यपूर्ण स्थिति तो यह है कि इतनी बड़ी गंभीर समस्या को विभागीय पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक बड़ी सहजता पूर्वक नजरअंदाज करते आ रहे हैं। वहीं इस मामले में समसपुरा पंचायत अंतर्गत कुशहर खास गांव में समाजसेवी सुनील कुमार साह के द्वारा इस जर्जर सड़क की चर्चा मुख्यमंत्री के जनता दरबार से लेकर विधायक एवं विभागीय अधिकारी तक आवेदन के माध्यम से दर्ज कराई गई है। पर केवल तो केवल आश्वासन के अलावा जमीनी स्तर पर अबतक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही है। कुशहर चौक से डगरू जाने वाली जर्जर सड़क की स्थिति को देखते हुए कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष लोजपा रामविलास के मनीष कुमार यादव , जन अधिकार पार्टी के युवा नेता नीतीश कुमार यादव , पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र पासवान शास्त्री , पूर्व मुखिया मोतीलाल पासवान , प्रभात कुमार सहित विभिन्न लोगों ने जल्द से जल्द इस सड़क को बनवाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!