Breaking News

विशाल रेस्टोरेंट्स उत्सव हॉल के उद्घाटन में पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री


वैशाली:
महुआ बाजार में विशाल रेस्टोरेंट्स उत्सव हॉल का उद्घाटन किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट को गौतम द्वार के नजदीक शिव मंदिर के पास बने विशाल रेस्टोरेंट उत्सव हॉल का उद्घाटन भारी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति के बीच किया गया। बताते चलें कि विशाल रेस्टोरेंट उत्सव हॉल के उद्घाटन में बिहार सरकार के पूर्व कला सांस्कृतिक मंत्री शिवचंद्र राम का आगमन हुआ जिसमें कि उन्होंने महुआ बाजार में विशाल रेस्टोरेंट खुलने को लेकर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। वही इस अवसर पर महुआ नगर परिषद नवनिर्वाचित सभापति नवीन चंद्र भारती , व्यापारी संघ महुआ के सचिव अमर कुमार गुप्ता , पूर्व सभापति प्रत्याशी रहे मृत्युंजय कुमार सिंह , अरुण कुमार सिंह , नागेंद्र कुमार , बबलू प्रसाद , छोटेलाल राय , रितेश जायसवाल एवं अजय कुमार जयसवाल की उपस्थिति देखी गई। वहीं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक विशाल रेस्टोरेंट उत्सव हॉल के उद्घाटन को लेकर होटल के मालिक हीरा चौधरी एवं विशाल जायसवाल के द्वारा परिसर में आए आगंतुकों का स्वागत किया गया। वही पूछताछ के दौरान होटल के मालिक ने बताया की विशाल रेस्टोरेंट्स उत्सव हॉल में लोगों को आधुनिक स्वच्छता एवं तरह तरह की सुविधाएं मिलेंगी। जानकारी के मुताबिक उपस्थित रहे लोगों के लिए लजीज व्यंजनों का भी प्रबंध किया गया। विशाल रेस्टोरेंट्स उत्सव हॉल में एक छत के नीचे मैरिज हॉल और मीटिंग हॉल की व्यवस्था की गई। लोगों ने बताया कि महुआ अनुमंडल में या अपने आप में एक अलग धन का रेस्टोरेंट्स उत्सव हॉल जाना जाएगा। वही रेस्टोरेंट के मैनेजर रोहित कुमार ने उपस्थित लोगों को बुके देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!