नगर परिषद कार्यालय महुआ में 24 तारीख को होगी आम बोर्ड की बैठक
वैशाली: महुआ नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न मुद्दों पर विमर्श करने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा इस संबंध में एक चिट्ठी निर्गत कर उपसभापति एवं सभी वार्ड पार्षदों से बैठक में भाग लेने की अपील की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर परिषद कार्यालय महुआ के द्वारा निर्गत किए गए आवेदन पत्र में दर्शाया गया है कि सभापति महोदय महुआ के आम बोर्ड की बैठक को दिनांक 24 तारीख को पूर्वाहन 11:30 बजे के बाद संबोधित करेंगे। जिसमें की नगर परिषद महुआ के उपसभापति एवं सभी वार्ड पार्षदों को भाग लेने के संबंध में जानकारी दी गई है। बताते चलें कि बैठक में 2023 से 24 की बजट पर विचार विमर्श , साफ सफाई एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण के निविदा आसन पर विचार , टैक्स कलेक्टर को 4% राशि पर रखने हेतु विचार , जिला परिषद की संपत्ति नगर परिषद महुआ को हस्तांतरण करने पर विचार , गांधी मैदान को नगर परिषद महुआ को हस्तांतरण करने पर विचार , वास्तुविद के निबंधन पर विचार , नगर परिषद महुआ क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर विचार सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत करने के संदर्भ में बैठक आयोजित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!