अंतरजिला बदमाश लव्वु सिंह उर्फ लंबू गिरफ्तार
वैशाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,अंतरजिला बदमाश लव्वु सिंह उर्फ लंबू गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक कांडों में नामजद है लव्वु सिंह, पुलिस लिखा पल्सर वाइक से गांजा लेकर जा रहा था ।तभी देसरी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान धर दबोचा।वैशाली एसपी श्री मनीष ने बताया -पटना,नालन्दा,ओर वैशाली में कई कांड दर्ज है लव्वु सिंह पर।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!