विवाहिता महिला की सुसराल वालो ने पीट पीट कर किया हत्या
वैशाली: महुआ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मिर्जानगर के वार्ड संख्या छह में देर शाम एक विवाहिता महिला की पीट पीट कर सुसराल के लोगों ने हत्या कर दिया। और शव को छोर कर घर से भाग निकले। ख़बर के मुताबिक मिर्जानगर पंचायत के वार्ड संख्या छह के मिर्जानगर गांव के अमलेश गिरी के 25 वर्षीये पत्नी काजल कुमारी को सुसराल पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं मृतका का मायके भगवानपुर थाना क्षेत्र के सेखपट्टी गांव में है। मृतका की मां माला देवी ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि मेरी बेटी को अक्सर ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते थे और आज शाम 5:00 बजे मेरे समधी ने मोबाइल से सूचना दी की आपकी पुत्री मर गई। जब मैं अपने परिजनों के साथ अपनी बेटी के ससुराल आए तो अपनी बेटी का शव खाट पर पड़ी देखी और ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार थे तो मैं मोबाइल द्वारा महुआ थाना को सूचना दी मौके पर महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना अवर निरीक्षक परशुराम सिंह, संतोष पंकज, मोनी कुमारी अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले कागजी प्रक्रिया में जुट गए। मृतिका की मां ने पुलिस को दिए गए आवेदन में 5 लोगों को अभियुक्त बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!